प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले चीन और पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि है भारत अपनी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में अमन-चैन जरूरी है। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दर्जन से ज्यादा वैश्विक नेताओं से उनकी मुलाकात होगी और इनमें से कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन और पापुआ न्यू गिनी में FIPIC (फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड कोऑपरेशन) के तीसरे सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों में तो कोई फेरबदल नहीं हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित क्वॉड देशों की बैठक जरूर आखिरी पलों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न आ पाने के कारण टाल दी गई।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ पीएम मोदी ने बैठक की। बाद में जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यात्रा के दौरान उन्होंने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ मीटिंग की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध और गांधी ने दुनिया को शांति का संदेश दिया। हिरोशिमा में गांधी की यह प्रतिमा पूरी दुनिया को संदेश देगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में बतौर अतिथि शिरकत करने के लिए हिरोशिमा में हैं। पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की द्विपक्षीय वार्ता तय हो गई है। शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे। यूक्रेन के साथ-साथ पीएम मोदी जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और फ्रांस के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।