Voice Of The People

G-7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से द्विपक्षीय वार्ता; पीएम मोदी ने कहा- युद्ध रोकने के लिए जो कुछ भी हो सकता है वो हम करेंगे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापानी शहर हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की।

पिछले साल फरवरी में रूसी-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब दोनों नेता व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने कई बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी बात की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि डेढ़ साल से हम लगातार फ़ोन पर बातचीत करते रहे हैं लेकिन ग्लास्गो के बाद, एक लंबे अरसे बाद मिलने का अवसर मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। लेकिन मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है।

प्रधानमंत्री फिर कहते हैं कि युद्ध की पीड़ा क्या होती है ये आप हम सब से ज्यादा जानते हैं लेकिन पिछले साल जब हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया तो उससे मैं आपकी वेदना और यूक्रेन के नागरिकों की वेदना भलीभांति समझ पाता था और उसका अंदाज़ लगा सकता था। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं से जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest