Voice Of The People

पीएम मोदी से मिलकर ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपति गदगद, जमकर की तारीफ, निवेश पर हुई चर्चा

G-7 समिट में हिस्सा लेने और पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद पीएम मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मंगलवार को यानी कि अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसमें डिफेंड और सुरक्षा संबंधों के साथ ही एजुकेशन, वाटर, क्लाइमेट चेंज, स्पोर्ट्स, साइंस, हेल्थ, कल्चर, नई तकनीक, क्लीन एनर्जी और साइबर स्पेस सहित कई दूसरे सेक्टर भी शामिल हैं।

पीएम ने सिडनी में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल और एस किडमैन एंड कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरैमैन जॉर्जीना होप राइनहार्ट से साथ भी मीटिंग की। इस मीटिंग से खनन और खनिज सेक्टर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। भारत इस समय पूरी दुनिया के लिए निवेश के हिसाब से एक आकर्षक जगह बन रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बिजनसमैन भी भारत के साथ व्यापार बढ़ाना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी काफी तारीफ की। श्रोडर ने कहा, ‘यह हमारी सबसे पावरफुल मीटिंग थी। पीएम एक बहुत ही पावरफुल पर्सन हैं। वे बिजनस को समझते हैं और यह हमारे लिए काफी उत्साहजनक बात है। पीएम ने मीटिंग में भारत के लिए उनके सपनों और अपनी नैतिकता की बात की। यह एक पावरफुल मैसेज था।’

SHARE

Must Read

Latest