Voice Of The People

रणदीप हुड्डा की फिल्म के दावों पर नेताजी के पोते ने लगाया आरोप बोले- गलत इतिहास बताना इस देश की युवा पीढ़ी के साथ अन्याय होगा

रणदीप हुड्डा की नई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज 28 मई को रिलीज हुआ है। इस फिल्म में रणदीप सावरकर के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब इस फिल्म के टीजर में किए गए विभिन्न दावों पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार ने आपत्ति दर्ज की है।

बता दें कि टीजर में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर को ऐसा स्वतंत्रता सेनानी बताया है, जिसकी ब्रिटिशों को सबसे ज्यादा तलाश थी। साथ ही यह भी दावा किया है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर से प्रेरित थे।

रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि”सावरकर ने एक अविश्वसनीय जीवन व्यतीत किया, और जैसा कि मैंने अपनी फिल्म के लिए शोध करते समय उनके बारे में अधिक सीखा, मैं उनकी जबरदस्त प्रशंसा करने लगा हूं। इसलिए उनके 140वें जन्मदिन पर हमारी फिल्म की एक झलक साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। अंग्रेजों द्वारा सर्वाधिक वांछित भारतीय। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों के पीछे की प्रेरणा। वीर सावरकर कौन थे? उनकी सच्ची कहानी देखें! सिनेमाघरों में #SwantantryVeerSavarkar 2023 के रूप में।”

चंद्र कुमार बोस ने रणदीप हुड्डा की इस ट्वीट पर आलोचना की। उनका कहना है कि “रणदीप हुड्डा का दावा बिल्कुल गलत है। मैं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सच्चा इतिहास सबके सामने रखने की उनसे गुजारिश करूंगा। मुझे लगता है, गलत इतिहास बताना इस देश की युवा पीढ़ी के साथ अन्याय होगा। सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह और खुदीराम बोस सावरकर की विचारधारा को फॉलो करते थे, ये कहना बिल्कुल सही नहीं है। बल्कि इन लोगों ने सावरकर की विचारधारा का विरोध किया था।”

चंद्र कुमार बोस ने रणदीप हुड्डा पर विवादों का लाभ उठाने का भी आरोप लगाया और कहा कि “फिल्म के निर्देशक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फिल्म को कुछ लाभ मिल सके। लेकिन कुछ लाभ पाने के लिए गलत इतिहास पेश करना एक अपराध है। मुझे लगता है, किसी को भी गलत इतिहास दिखाने का कोई अधिकार नहीं है।”

SHARE

Must Read

Latest