ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। तीन ट्रेनों के बीच हुई इस दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कॉलेज समेत आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत कार्यों में रेलवे सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत दल (ओडीआरएफ) की टीमें जुटी हुई हैं। वायुसेना की टीम को भी रवाना किया गया है।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने बताया कि ओडीआरएएफ की चार टीमों और एनडीआरएफ की तीन टीमों को मौके पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की छह और टीमों को कटक और कोलकाता से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। बालेश्वर के तमाम अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भुवनेश्वर और कोलकाता से राहत टीमों को रवाना किया गया है। बचाव अभियान में सभी जरूरी लोगों की मदद ली जाएगी। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि राहत और बचाव कार्य देखने के लिए जिला कलेक्टर, एसपी, रेंज आइजी और 20 से अधिक फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीम मौजूद हैं।
बेपटरी हुए बोगियों में काफी संख्या में यात्री फंसे हुए थे। अंधेरा होने के कारण बचाव दल को राहत कार्य में काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोग फोन में फ्लैश लाइट जलाकर बचाव अभियान में मदद कर रहे थे। गैस कटर से बोगियों को काटकर लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य के कारण इस रूट पर तमाम अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया है। टाटानगर, भद्रक, खड़गपुर, बालेश्वर, भुवनेश्वर से मेडिकल वैन के साथ-साथ दुर्घटना राहत ट्रेन को भेजा गया है।
ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बाद बंगाल सरकार ने भी कंट्रोल रूम खोला है। इसका नंबर 033- 22143526/ 22535185 है। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मंत्री मानस भुइयां और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में एक टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और कहा कि वह राज्य के लोगों को बचाने में मदद करने के लिए चार सदस्यीय समिति भेज रहे हैं। तमिलनाडु सरकार के हेल्पलाइन नंबर हैं: 1070 (टोलफ्री), 9445869843, 9445869848 (वाट्सएप), 044-28593990
तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन और परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव उपायों में समन्वय के लिए ओडिशा गए। जहां केंद्र सरकार ने पीएम के कोष से मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की और रेलवे ने परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की, स्टालिन ने घोषणा की कि मृतक के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।