रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी ट्रैक पर रास्ता साफ हो चुका है, लेकिन अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है। मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा, “अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं। हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें। यही हमारी कोशिश है। हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है।”
बालासोर रेल एक्सीडेंट साइट पर रेल ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रीस्टोरेशन वर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब दोनों तरफ यानी अप और डाउन से रेल यातायात के लिए ट्रैक पूरी तरह तैयार है और क्लियर है। ये बताते बताते रेल मंत्री रो पड़े।
बताते चलें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हुई है। करीब 1000 यात्री घायल हैं जिनमें से कई यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर है। वहीं, दुर्घटनास्थल के पास के एक स्कूल को अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है। जहां लोग अपने लोगों के शवों की पहचान कर रहे हैं। अभी भी सैकड़ों लोगों के शवों की पहचान होना बाकी है। इस बीच शनिवार तक चले रेस्क्यू आरपेशन के बाद रविवार हादसे वाली जगह पर बहाली का काम शुरू हो गया है।
हालांकि रेलवे ने ये भी संभावना जताई है कि हो सकता है कि ये किसी साजिश का परिणाम हो। ट्रेनों के सिग्नल सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई है। अब सीबीआई की जांच के बाद साफ होगा कि ये हादसा मानवीय भूल या तकनीकी खराबी या साजिश की वजह से हुआ।