Voice Of The People

डोनाल्ड ट्रम्प पर कानूनी संकट गहराया : क्या यह आरोप अगले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्मीदवारी को कर देगा रद्द?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि पद छोड़ने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को संभालने के मामले में संघीय जांच में उन पर आरोप लगाया गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘भ्रष्ट बाइडन प्रशासन ने मेरे वकीलों को बताया कि मुझे आरोपित किया गया है। यह दूसरी बार है जब ट्रंप पर आपराधिक आरोप लगाया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल हैं।

बताते चलें कि अगस्त 2022 में एफबीआई ने सर्च वारंट के साथ डोनाल्‍ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान एफबीआई को गोपनीय दस्‍तावेज मिले थे। छापे की शुरुआत उन रिकॉर्डों की समीक्षा से हुई, जिन्हें ट्रम्प ने जनवरी 2022 में अधिकारियों को सौंपे थे। न्याय विभाग ने 15 बक्सों में गोपनीय, गुप्त या शीर्ष रहस्य के रूप में चिह्नित 184 दस्तावेजों सहित राष्ट्रीय रक्षा जानकारी पाए जाने के बाद जांच शुरू की। यह अभी तक स्पष्ट नहीं था कि इस मामले में क्‍या आरोप लग सकते थे। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड की ओर से नामित विशेष वकील जैक स्मिथ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे, जिन्हें ट्रंप ने वाइट हाउस छोड़ने के बाद अपने मार-ए-लागो घर में रखा था। ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने बताया है कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 3 बजे मियामी में फेडरल कोर्टहाउस में पेश होने के लिए बुलाया गया था।

रिपोर्टों के मुताबिक़, ट्रंप पर गोपनीय फाइलों को अनाधिकृत रूप से रखने के अलावा गलत बयान देने और बाधा डालने की साजिश रचने समेत सात आरोप लगे हैं। ट्रम्प ने भी उनपर आरोप लगाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘भ्रष्ट बाइडन प्रशासन ने मेरे वकीलों को बताया है कि मुझपर अभियोग लगाया गया है।’

यह ट्रम्प पर दूसरा अभियोग लगा है और किसी पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ पहला संघीय अभियोग है। ट्रम्प पहले से ही न्यूयॉर्क में एक आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में 2016 के चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को भुगतान को लेकर ट्रंप को आरोपी बनाया गया था।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest