विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में एक प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे हो चुके हैं। इन 9 सालों में पीएम मोदी ने देश के औद्योगिक विकास के लिए तमाम ऐसे काम किए जिसकी वजह से आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभर रहा है। खासकर स्टार्टअप के मामले में पीएम मोदी ने जो कार्य किए उसकी वजह से आज भारत के अंदर पिछले 9 साल में स्टार्टअप्स की संख्या 440 से बढ़कर 99000 पहुंच चुकी है।
9 साल में 300 गुना बढ़ी स्टार्टअप की संख्या
पिछले 9 सालों में भारत के अंदर स्टार्टअप की संख्या में 300 गुना बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिनों पहले साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने कहा था कि देश में स्टार्टअप की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। फंडिंग में कमी के बाद भी भारत ग्लोबल लेवल पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बना हुआ है।
अगस्त 2022 में ही थे भारत में 100 से ज्यादा Unicorn
नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष के मुताबिक, मंदी के बाद भी इनोवेटिव कंपनियों के लिए भारत में भरपूर मौके हैं। बता दें कि अगस्त, 2022 में भारत में यूनिकॉर्न की संख्या 100 तक पहुंच गई थी। इन यूनिकॉर्न का कुल वैल्यूएशन 330 अरब डॉलर यानी 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इस बात का जिक्र खुद पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया था।
18% स्टार्टअप में कम से कम एक महिला फाउंडर
देश के करीब 18% स्टार्टअप में कम से कम एक महिला फाउंडर या को-फाउंडर जरूर है। वहीं, स्टार्टअप में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्टार्टअप की फाउंडर और को-फाउंडर महिलाओं को एक साल तक हर महीने 20 हजार रुपए भत्ता देने का भी ऐलान किया है।