आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, देश के बड़े नेताओं से लेकर सेना के जवान और बॉलीवुड की हस्तियों तक ने आज योग दिवस के मौके पर सार्वजनिक रूप से योग करके सभी को योग के प्रति उठाहित करने का काम किया, आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी दिल्ली के विज्ञान भवन में सार्वजनिक रूप से योग करके देश को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अपना योग करते हुए वीडियो ट्वीट किया और लिखा “योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में फिटनेस के प्राचीन अभ्यास के वैश्विक उत्सव में योग अभ्यास करने वालों और चिकित्सकों के साथ शामिल हुआ”
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। दरअसल, साल 2014 के सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था। इसके बाद 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद 21 जून, 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस?
योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का दिन इसलिए तय किया गया, क्योंकि पंचांग के मुताबिक 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं, जिसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य के दक्षिणायन होने पर इसका तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया है।
Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam! #InternationalDayofYoga2023
Joined exponents & practitioners of Yoga in a global celebration of the ancient practice of fitness at #VigyanBhawan in New Delhi.@narendramodi @PMOIndia @moayush @MoHUA_India @PetroleumMin @PIB_India pic.twitter.com/mb96j6r1Td— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 21, 2023
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 9वां संस्करण मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में बात करें इस साल की थीम की तो साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” तय की गई है।