जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी को संस्कृतिक योद्धा पुरस्कार से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदीप भंडारी को यह पुरस्कार दिया। बता दें कि सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन लगातार अश्लील फिल्मों का विरोध कर रहा है और उससे जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है।
सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक उदय माहुरकर हैं और वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को अश्लील कांटेक्ट से कैसे दूर रखा जाए। इसी को लेकर उन्होंने ऐसे लोगों को पुरस्कार देने का फैसला किया जो लगातार समाज में अश्लीलता के खिलाफ और नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि प्रदीप भंडारी किस तरीके से नशे और ड्रग के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इसी के परिणामस्वरूप प्रदीप भंडारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की उपस्थिति में सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार दिया गया।
Save Culture Save India सोशल मीडिया पर काफी देर तक ट्रेंड होता रहा और यह टॉप फाइव ट्रेंडिंग में भी शामिल रहा। 10,000 से अधिक ट्वीट Save Culture Save India के हैशटैग पर हुए।