उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 23 साल के साहिल खान द्वारा 16 साल की लड़की की हत्या को ‘पूर्व नियोजित’ और ‘योजनाबद्ध बदला’ बताते हुए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। साहिल खान ने 29 मई को सबके सामने लड़की पर 22 बार चाकू से वार किया था। पुलिस ने 26 जून को इस मामले में अपनी चार्जशीट दायर की और सुनवाई की अगली तारीख 1 जुलाई है।
एक महीने पहले दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड की मृतका के तीन दोस्तों से जांच में शामिल होने को कहा था। साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा गया था। इसके बाद भी साहिल का जी नहीं भरा और उसने सीमेंट के स्लैब से उसे कुचल दिया। मौके पर ही साक्षी की मौत हो गई थी। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए। खोपड़ी बुरी तरह कुचली हुई थी। आरोपी साहिल (20) को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक नाबालिग लड़की की चाकू के 40 से अधिक वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी बीच सड़क पर किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करता रहा, इस दौरान वहां मौजूद कई लोग मूकदर्शक बने वारदात को देखते रहे। किसी ने भी साहस दिखाकर किशोरी को बचाने का प्रयास नहीं किया था।