केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे हैं। वह अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में शाह के अलावा एनडीए के सहयोगी शामिल होंगे और एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब लखनऊ में NDA के घटक दलों की एकजुटता दिखेगी।
इस कार्यक्रम के आयोजन में गृहमंत्री के अलावा राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अलावा एनडीए के घटक दल भी मौजूद रहेंगे। इसमें बिहार से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल ही में नीतीश कुमार से अलग हुए जीतन राम मांझी भी हिस्सा लेंगे।इसके अलावा रामदास अठावले और संजय निषाद जैसे सहयोगी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। ओबीसी समुदाय को साधने के लिए यूपी और बिहार के एनडीए के ओबीसी चेहरा आज अमित शाह के साथ मंच पर नज़र आयेंगे।
बताते चलें कि सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल एस की नेता हैं, जबकि दूसरी बेटी और विधायक पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी का नेतृत्व करती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पिता की जयंती की आड़ में दोनों बेटियां दोनों नेताओं को बुलाकर सियासी दमखम दिखाना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रभु राम और भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरती पर अमित शाह के आने का अभिनंदन है। अब माना जा रहा है कि सोनेलाल पटेल की जयंती पर सियासी पारा हाई हो सकता है।