Voice Of The People

गहलोत-पायलट की लड़ाई जारी: आज दिल्ली में आलाकमान के साथ फिर बैठक, क्या बनेगी बात?

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान पर फोकस करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस इस वक्त राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़े को खत्म कर एकजुटता का संदेश देने पर काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर एक मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में अशोक गहलोत और सचिन पायलट से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि विधानसा चुनावों के मद्देनजर आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इस मीटिंग में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के 30 से ज्यादा वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार राजस्थान विधानसभा में चुनाव में सचिन पायलट की भूमिका को लेकर फैसला होने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले इसी तरह की एक मीटिंग छत्तीसगढ़ को लेकर भी हुई थी। जिसमे टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लिया गया था।

मीटिंग में पायलट गुट के नेता नहीं

आज होने वाली मीटिंग में पायलट गुट के मंत्रियों को नहीं बुलाया गया है। बैठक में ज्यादातर गहलोत गुट के ही नेताओं को वरीयता दी गई है। पायलट गुट के कुछ ही नेता शामिल होंगे।

गहलोत-पायलट में बनेगी बात?

पिछले महीने भी मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट को लेकर एक मैराथन मीटिंग की थी। जिसके बाद ये कहा गया को दोनो नेता आगामी चुनाव में एक साथ लड़ने के लिए सहमत हो गए हैं। उनके बीच विवाद का समाधान कांग्रेस आलाकमान करेगा। लेकिन दिल्ली में आज की मीटिंग को देखते हुए लगता नहीं की दोनो के बीच सामंजस्य स्थापित हुआ है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest