महाराष्ट्र की सियासत में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके गुट के कई विधायक अजित पवार की सरकार में एंट्री से नाराज हैं, साथ ही उन्होंने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके ‘इस्तीफा देने’ की ‘फर्जी खबर’ फैलाने के लिए उद्धव खेमे की जमकर आलोचना की है। उन्होंने उद्धव गुट पर पलटवार करते हुए कहा कि ये 200+ की मजबूत सरकार है।
शिंदे ने कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रहा है। मेरे साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है। उन्होंने ये भी कहा कि अजित पवार की सरकार में एंट्री से पार्टी विधायकों में किसी तरह का असंतोष नहीं है।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा कि हमारे पास ऐसी सूचना है कि एकनाथ शिंदे 10 से 11 अगस्त तक एकनाथ शिंदे को उनकी बगावत के चलते विधानसभा से निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर शिंदे और उनके 16 विधायक अयोग्य हो गए तो सीएम पद अजित पवार के पास आ सकता है।