Voice Of The People

NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे 38 दल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी 18 जुलाई को एनडीए की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है। पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है।

जेपी नड्डा ने कहा, “9 साल के अंदर गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, युवा, महिला, किसान इन सबके प्रति स्कीम्स को फोकस किया गया है। इससे इनके सशक्तिकरण में हमें बहुत सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल के अंदर गुड गवर्नेंस का सफल प्रयास हुआ है और यह एक सतत प्रक्रिया है। इसके प्रति NDA की सरकार हमेशा सजग रही है।”

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “पिछले 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत लीडरशिप देखने को मिली है, जिसको देश ने भी सराहा है और एक बहुत ही पॉजिटिव वातावरण बना है। कोविड प्रबंधन में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है। आर्थिक दृष्टि से भी देखा जाए तो जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, इसके बावजूद IMF की रिपोर्ट कहती है कि भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है।”

SHARE

Must Read

Latest