राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बताया कि पिछले 5 सालों में एक भी आईआईटी और आईआईएम का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन पिछले 9 सालों में देश भर में राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संख्या लगभग दुगनी हुई है। यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। कांग्रेस ने राज्यसभा में मोदी सरकार के जवाब को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया।
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस में अनभिज्ञ लोगों के लिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि गुमराह करने के अपने दैनिक काम में शामिल होने से पहले इन आंकड़ों पर एक नजर डाल लें।
2014 में आईआईटी की संख्या: 16
2023 में आईआईटी की संख्या: 23
2014 में आईआईएम की संख्या: 13
2023 में आईआईएम की संख्या: 20
2014 में आईआईआईटी की संख्या: 09
2023 में आईआईआईटी की संख्या: 25
राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संख्या 2014 में 75 से लगभग दोगुनी होकर 149 हो गई है। जानबूझकर धोखा और झूठ कांग्रेस की नई बात नहीं है।”
For the unaware in the Congress, I request you have a look at these numbers before indulging in your day job of misleading.
No. of IITs in 2014: 16
No. of IITs in 2023: 23No. of IIMs in 2014: 13
No. of IIMs in 2023: 20No. of IIITs in 2014: 09
No. of IIITs in 2023: 25— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 27, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ट्वीट के अनुसार पिछले 9 सालों में देश में 7 आईआईटी और 7 आईआईएम का निर्माण हुआ है। वहीं 16 आईआईआईटी का निर्माण हुआ है।