जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव भड़ौजियां पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो उनके 7 साल के बेटे ने उन्हें सैल्यूट किया। शहीद मनप्रीत सिंह का बेटा सेना की वर्दी में था। जैसे उसने पिता के पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। शहीद की अंतिम यात्रा में भारी तादाद में लोग पहुंचे रह हैं और नम आंखों से वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत ग्रेवाल हरियाणा में पंचकूला के पिंजौर स्थित सरकारी स्कूल में टीचर हैं। वो अपने मायके पंचकूला में रहती हैं क्योंकि वहां से उन्हें स्कूल नजदीक पड़ता है। उनके 2 बच्चे हैं। इनमें बेटा कबीर 7 साल का और बेटी ढाई साल की है। शहीद कर्नल मनप्रीत की मां मनजीत कौर की उम्र करीब 68 साल है। वह गांव में अपने छोटे बेटे संदीप सिंह के साथ रहती है।
कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के मोहाली जिले में स्थित मुल्लांपुर गरीबदास में किया जाएगा। मोहाली स्थित बडोदिया गांव में जिस गली से भी कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है, वहां छतों पर लोग इकट्ठे होकर मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर फूल बरसा रहे हैं।