पीएम मोदी सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कराने के मकसद से इस वक्त एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वो छत्तीसगढ़ और इसके बाद तेलंगाना पहुंचे। छत्तीसगढ़ में जहां उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा जारी किए गए जातीय जनगणना के सर्वे को लेकर विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करने के क्रन में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद सियासी बवंडर आ चुका है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं…
दरअसल, तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज एक खुलासा करने जा रहा हूं। इस बीच पीएम मोदी ने बीते दिनों हुए तेलंगाना नगर निगम चुनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली थीं। ऐसी सूरत में KCR की पार्टी BRS को हमारे समर्थन की जरूरत थी। लिहाजा वो दिल्ली मेरे पास आए और मेरा स्वागत कते हुए मुझे शॉल पहनाया, तो मैं चौंक गया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि हम एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि KCR ने एनडीए में शामिल होने की इच्छा जाहिर की, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया। मैंने स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी को विपक्ष में रहना पसंद है, लेकिन आपके साथ नहीं। मोदी आपके साथ नहीं आएगा। हैदराबाद की जनता ने हमें 48 सीटें दीं हैं। ये सीटें कम नहीं होती हैं। हम इन सीटों का सम्मान करते हैं।
प्रधानमंत्री ने एक और खुलासा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि KCR ने मुझसे कहा था कि अब मैं सारा राजकाज अपने बेटे को सौंप देना चाहता हूं, तो मैंने उनसे दो टूक कहा कि आप कौन होते हैं, अपने बेटे को राजकाज सौंपने वाले। ये हैदराबाद की जनता तय करेगी कि सूबे का राजकाज कौन संभालेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि तब से लेकर आज तक KCR मुझसे आंखें नहीं मिला पाते हैं। मेरे सामने भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकते हैं। मेरे साथ ये लोग नहीं बैठ सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस खुलासे के बाद सियासी बवंडर मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इस तरह का कुछ खुलासा कर सकते हैं। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।