Voice Of The People

राज शमानी के साथ प्रदीप भंडारी का पॉडकास्ट रिलीज होते ही हुआ वायरल, भारत-कनाडा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे तमाम मामलों पर हुई बात

बुधवार को यूट्यूबर राज शमानी के साथ राष्ट्रवादी पत्रकार और जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी का पॉडकास्ट रिलीज हुआ. इस पॉडकास्ट को अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस पॉडकास्ट में प्रदीप भंडारी ने भारत-कनाडा विवाद, इजराइल-पेलेस्टाइन युद्ध, सुशांत सिंह राजपूत और 2024 चुनाव पर खुलकर अपनी बात राखी.

भारत-कनाडा विवाद पर बात

प्रदीप भंडारी ने भारत कनाडा विवाद पर बोलते हुए कहा की ये सब G-20 के भव्य सफल आयोजन के बाद शुरू हुआ क्योंकि वेस्टर्न देश कभी ये नहीं चाहते की ग्लोबल नैरेटिव को भारत लीड करे.उन्होंने कहा मेरे हिसाब से G-20 के इफ्फेक्ट को बैलेंस करने के लिए सीआईए ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को प्लांट किया की वो भारत के खिलाफ एक ग्लोबल नैरेटिव सेट कर सके. लेकिन ऐसा हुआ हुआ नहीं, भारत आज डिप्लोमेसी के मामले में पहले से कहीं मजबूत और बेहतर स्थिति में है. आज भारत को अगर किसी चीज पर वेस्टर्न देशों से सहमती नहीं है तो वो डायरेक्ट मन कर देता है.

भारत की सबसे बड़ी ताकत

भारत की सबसे बड़ी ताकत के बारे में बात करते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा की हमारे पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं जिनमे से पहली है हमारी इकॉनमी जो तेजी से बढ़ रही है. भारत इस वक़्त दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है. वहीँ दूसरी सबसे बड़ी ताकत है हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार जिसकी वजह से हम स्ट्रोंग फैसले ले पा रहे है. उन्होंने कहा आज हम चीन के बाद दुनिया के सबसे बड़े उपभोगताओं वाला देश हैं, जिसे हर देश भविष्य की संभावनाओं और चीन के रिप्लेसमेंट की तरह देख रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत पर बोले प्रदीप

सुशांत सिंह राजपूत केस के बारे में बात करते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा की ‘जितना मैंने इस केस की जाँच की है उसके हिसाब से सुशांत ने आत्महत्या नहीं की. उन्होंने कहा की दो चीजें हैं एक ये की मर्डर हुआ है, दूसरा ये की उस मर्डर को कोर्ट में साबित करना है, दोनों अलग अलग चीजें हैं. इसका मतलब ये नहीं है की कोर्ट में मर्डर साबित नहीं हुआ तो मर्डर हुआ नहीं. प्रदीप ने आगे कहा की सुशांत के गले में जो मार्क्स थे वो कहीं से ये नहीं बता रहे थे की ये सुसाइड है, दूसरी चीज सुशांत के कमरे के पंखे की जो हाईट थी वो उतनी नहीं थी की उसपर सुसाइड किया जा सके, सुशांत के केस में सबूतों को ढंग से जांचा नहीं गया और उससे पहले ही ये साबित करने की कोशिश की गयी की ये सुसाइड है. कई ऐसे सवाल है जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है. मेरे लिए सुशांत वो आदमी था जिसने अपने दम पर मेहनत की और इस उंचाई पर पहुंचा था. अब उसकी हत्या पर सवाल उठ रहे हैं तो मैं उनको उठाऊंगा ही.

इन सभी मुद्दों के अलावा प्रदीप भंडारी ने भारत-इजराइल, भारत में पब्लिक मूवमेंट की लिमिटेशन, भारत का अगला पीएम कौन? जैसे तमाम विषयों पर अपनी बात राखी. इस पूरे पॉडकास्ट को आप राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest