जन की बात के सीईओ सीईओ प्रदीप भंडारी ने इंदौर में एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा आप युवा भारत का स्वर्णिम भविष्य हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं को बताया कि कैसे भारत विकास की ओर अग्रसर है।
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा एनसीसी कैडेटों को विकसित भारत में युवाओं का योगदान के विषय पर संबोधित करना बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है।
Pradeep's address to young NCC cadets in Indore on 'Contribution of Youth to Developed India 2047' is a top talking point on X & other social media platforms.
Watch this space as we get you more fiery elements from his speech. @pradip103 #PradeepBhandari #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/74DyF8Rx4l— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 21, 2023
प्रदीप भंडारी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के कृतिमान स्थपित स्थापित कर रहा है। आगे उन्होंने कहा आज आपने जो सीखा है वह निश्चित रूप से आपके भविष्य का आधार बनेगा, लेकिन आपको भविष्य के अनुसार अपनी क्षमताओं को उन्नत करना होगा। इसलिए जब कौशल की बात आती है तो आपका मंत्र स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग होना चाहिए।
प्रदीप भंडारी द्वारा बोले गए हर बात को युवाओं ने बहुत पसंद किया और यही कारण है की हर एक सोशल मीडिया पर उनके संबोधन का विडियो को काफ़ी तेज़ी से साझा और पसंद किया जा रहा है।