प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी दिन लोगों से मन की बात की। साल के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने 2023 में भारत की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की उपबल्धियों पर हमें गर्व है। आना वाला साल और बेहतर होगा।
पीएम मोदी ने 108 वें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।”
Join in for a very special episode of #MannKiBaat as we discuss Fit India, superfoods and more! https://t.co/6SCfnQgRxa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, “अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग है। लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं। मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक common hash tag के साथ share करें। मेरा आपसे अनुरोध है कि हैशटैग श्री राम भजन (#ShriRamBhajan) के साथ आप अपनी रचनाओं को social media पर share करें।”