बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं और वह बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। इसी मुद्दे पर प्रदीप भंडारी ने अपना विश्लेषण किया है। प्रदीप भंडारी ने बताया कि नीतीश कुमार किन दो कारणों से फिर से बीजेपी के साथ आ रहे हैं।
प्रदीप भंडारी ने कहा, “पहला कारण है कि नीतीश कुमार को पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीत रहे हैं। वहीं दूसरी बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार को पता है कि जदयू भविष्य में हाशिए पर जा सकती है। ऐसे में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आना चाहते हैं।”
"Nitish Kumar knows #JDU will dissolve in future"
Watch my take for @jankibaat1 on possibility of 'Nitish Joining NDA' – #NitishKumar #INDIAAlliance #BJP pic.twitter.com/IHfovt2pEK
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 25, 2024
प्रदीप भंडारी ने कहा, “इस बार खेल कुछ अलग होगा। बीजेपी इस बार अपना सीएम बनाने की कोशिश में है। यानी बिहार में इस बार बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है।” प्रदीप भंडारी का पूरा विश्लेषण आप ट्विटर लिंक पर क्लिक कर वीडियो में देख सकते हैं।