Voice Of The People

राम मंदिर केस से भी मजबूत है ज्ञानवापी केस, जल्द बनेगा मंदिर: प्रदीप भंडारी से बोले विष्णु शंकर जैन

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर आई एएसआई की रिपोर्ट को लेकर जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने विष्णु शंकर जैन से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि एएसआई की रिपोर्ट 92 दिन की मेहनत के बाद तैयार की गई है और तथ्य चीख कर कह रहे हैं कि यह पहले मंदिर था।

विष्णु शंकर जैन ने कहा, “ऐसी कई मूर्तियां मिली है जो साफ बताती है कि पहले यहां पर मंदिर था। रिपोर्ट में साफ लिखा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है और कोई भी इस्लाम में यह नहीं कह सकता कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाना जायज है और हिंदू धर्म हमेशा कहता है कि एक बार मंदिर बन गया तो वह हमेशा मंदिर ही रहेगा। इस मामले का मेन पॉइंट यही है।”

विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इस मामले में प्लेस आफ वरशिप एक्ट अप्लाई ही नहीं होता है क्योंकि आप एक मंदिर में घुसकर जबरदस्ती नमाज पढ़ रहे हैं और हाई कोर्ट पहले ही मना कर चुका है कि इस मामले में प्लेस आफ वरशिप एक्ट अप्लाई नहीं होगा। विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि यह मामला राम मंदिर मामले से भी मजबूत है और जल्द ही मंदिर बनेगा।

SHARE

Must Read

Latest