Voice Of The People

दिसंबर तिमाही में अडानी एनर्जी का मुनाफा 148 फीसदी बढ़ा, रॉकेट की स्पीड से बढ़े शेयर के भाव

अडानी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 148 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में प्रॉफिट 103 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 5.1 पर्सेंट चढ़कर 1750 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर अपने 52 वीक हाई 1,798.40 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। बता दें कि इस शेयर ने 52 वीक के हाई को 27 जनवरी 2023 को टच किया था। इसका 52 वीक का लो प्राइस 439.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,71,851.65 करोड़ रुपये है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,675 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,256 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने एक बयान में कहा, ”हाल ही में घोषित इक्विटी तथा ऋण पूंजी वृद्धि के साथ हमने 2030 तक लक्षित 45 गीगावॉट क्षमता के लिए एक अच्छी तरह से सुरक्षित विकास पथ के लिए पूंजी प्रबंधन ढांचा तैयार किया है।”

कंपनी की परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर बढ़कर 8,478 मेगावाट हो गई। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में बिजली की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 16,29.3 यूनिट हो गई।

SHARE

Must Read

Latest