जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने रायबरेली और वाराणसी के विकास को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में कम्युनल और कास्ट की राजनीति शुरू की तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की राजनीति शुरू की।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि आप रायबरेली चले जाइए और तीन घंटा वहां पर बिताइए, आपको पता चल जाएगा कि कांग्रेस ने वहां पर कितना काम किया है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि रायबरेली में 17 बार कांग्रेस चुनाव जीत कर आई है, लेकिन वहां पर ढंग की सड़क नहीं है, कचरा सड़कों पर फेंका हुआ है और नालियां खुली हुई है। वहीं आप बनारस देखेंगे तो आपको स्थिति पूरी तरह से अलग नजर आएगी और एक विश्व स्तर का शहर बनारस बन रहा है।
Birth of caste, communal and development – deprivation politics in India is #Congress.
Birth of Development- surplus politics is PM @narendramodi.
Excerpt from my address at Shri Guru Vashishta Nyas ( @sgvnyas ) Conclave in Lucknow. pic.twitter.com/gUMg1dtfNo
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) February 5, 2024
प्रदीप भंडारी ने कहा कि अब रायबरेली के लोग कहते हैं कि उन्हें भी काशी जैसा विकास चाहिए। प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि जिस तरह से रायबरेली में पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस रहा है, उससे लगता है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेस रायबरेली हार भी सकती है।