बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गौरव भाटिया और हरीश खुराना ने को कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को जांच का तो सामना करना पड़ेगा। मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की जमानत याचिका बार-बार खारिज हो रही है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि संसद के पटल पर देश का गौरव और पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा था कि भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से उखाड़ देंगे। ऐसे में भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये एक विचारधारा है, INDI गठबंधन है या फिर दीमक अलाएंस है।
उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन के दिल्ली के घर से बीएमडब्ल्यू जब्त हुई थी और उनकी गिरफ्तारी हुई। ये कार धीरज साहू के नाम पर पंजीकृत हुई थी। ये 352 करोड़ की काली कमाई कांग्रेस पार्टी की तिजोरी में जाती है। ये सब मिले हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की काली कमाई हेमंत सोरेन तक आई।
बताते चलें कि बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर निशाना साधते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का जिक्र करते हुए जबरदस्त तरीके से घेराव किया है।