प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को एक सर्वे के अनुसार पीएम-स्वनिधि ने रेहड़ी-पटरी वालों की वार्षिक आय 23,000 रुपये बढ़ाई है। इसके आलावा उन्हें मिलेगा ₹10000 तक का लोन भी मिलता है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है जिससे ये सभी व्यापारी अपने काम को मजबूती से आगे बढ़ा सकते हैं। इसे योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इन व्यापारियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। इसमें पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दीया जाएगा। जिन्हें सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी व्यक्तियों को सही रूप से लाभ मिले।
पीएम स्वनिधि योजना एक माइक्रो-क्रेडिट योजना है जो शहरों के रेहड़ी पटरी वालों के लिए 1 जून 2020 को शुरू की गयी थी। इसका उद्देश्य बिना किसी गारंटी के पचास हजार रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है।