‘मेक इन इंडिया’ को बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए 220 ब्रह्मोस विस्तारित दूरी की मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दी है।
बताते चलें कि नौसेना को बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने युद्धपोतों पर तैनाती के लिए 200 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। समिति ने बीते दिन बैठक में लगभग 19000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी गई।
उच्च सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि बुधवार शाम को हुई बैठक में लगभग 19,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी गई। ब्रह्मोस एयरोस्पेस और रक्षा मंत्रालय के बीच मार्च के पहले सप्ताह में अनुबंध पर हस्ताक्षर होने की तैयारी है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त उद्यम है और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है, जिन्हें पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या भूमि प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है।