Voice Of The People

अडानी पर शेयर किए जा रहे द वायर के फाउंडिंग एडिटर के कथित इन्वेस्टिगेशन का प्रदीप भंडारी ने किया पर्दाफाश, जानिए क्या है पूरा मामला

द वायर के फाउंडिंग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने एक बार फिर से अडानी ग्रुप पर निशाना साधा था। लेकिन यह उन पर ही भारी पड़ गया। उन्होंने एक रिपोर्ट को कोट करते हुए लिखा कि अडानी के ड्रोन सेल की जांच की गई। कंपनी ने अभी तक डेस्टिनेशन के बारे में नहीं बताया लेकिन उसका ग्राहक इजरायल है।

उन्होंने यह भी लिखा कि अडानी ने बताया है कि यह जो ड्रोन बेचे गए हैं, वह युद्ध के लिए नहीं है। इस बीच जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने सिद्धार्थ वरदराजन के द्वारा शेयर किए गए कथित इन्वेस्टिगेशन पर तंज कसा।

प्रदीप भंडारी ने X पर लिखा, “खुद को शोधकर्ता के रूप में पेश करने के लिए एक खुले तथ्य को जांच के रूप में प्रस्तुत करना। वैसे वे ड्रोन कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में बनाए जा रहे हैं। तेलंगाना के सीएम ने कुछ समय पहले उनसे (अडानी) मुलाकात की थी। आपको उनसे सवाल पूछना चाहिए।”

Must Read

Latest