पिछले 2 महीने से लगातार प्रदीप भंडारी और जन की बात की टीम ग्राउंड पर है। प्रदीप भंडारी जी न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर भी हैं और उनका रोजाना 3 शो ज़ी न्यूज़ पर आता है। इसके बाद वीकेंड पर वह देशभर की यात्रा पर निकल रहे हैं और जनता की नब्ज जानने का प्रयास कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और पांच चरणों का मतदान बाकी है। प्रदीप भंडारी तेलंगाना पहुंचे हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वहां की जनता क्या चाहती है? लगातार प्रदीप भंडारी तेलंगाना के हर एक लोकसभा क्षेत्र से जमीनी आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल जन की बात के एग्जिट पोल में किया जाएगा, जो 1 जून को आएगा।
एग्जिट पोल में जन की बात और प्रदीप भंडारी बताएंगे कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी की कितनी सीटें आ रही है और किसकी सरकार बन रही है।