एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि भारतीय उद्योग और वैश्विक निवेशक अर्थव्यवस्था से परे तेज और साहसिक सुधारों को लेकर आश्वस्त महसूस कर रहे हैं, जो व्यापक प्रशासन, गुणवत्ता और जीवन को आसान बनाने तथा महत्वाकांक्षी युवा आबादी का लाभ उठाने पर आधारित होंगे।
बताते चलें कि देश के शीर्ष उद्योग मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की सराहना करते हुए कहा कि भारत निरंतर मजबूत होता जाएगा तथा अगले कई वर्षों तक समावेशी और सतत आर्थिक विकास के बल पर वैश्विक रैंकिंग में और अधिक स्थान प्राप्त करेगा।
सूद ने एक बयान में कहा, “हम आपके संदेशों को सुन रहे हैं, जिनमें भारत को विकास के अगले स्तर पर ले जाने के लिए साहसिक कदम उठाने का विश्वास है।”
आगे एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के राष्ट्रीय संकल्प को फिर से जागृत किया है हालांकि हम पहले ही दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पांचवें स्थान पर आ चुके हैं।