प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मॉस्को मुलाकात के तुरंत यह खबर आ रही है कि दोनों देश मिलकर Su-30 फाइटर जेट का निर्माण अब नासिक में करेंगे, ये भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
बताते चलें कि अब यह फाइटर जेट भारत में बनकर दुनिया भर के सभी देशों में भेजे जाएंगे। इससे पहले नासिक की इसी फैक्ट्री में पहले MiG-21 फाइटर जेट्स बनाए जाते थे।
यह दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स में शामिल है। ये एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ युद्ध लड़ सकता है।
इसमें 30mm की ग्रिजेव-शिपुनोव ऑटोकैनन लगी है, जो एक मिनट में 150 राउंड फायर करती है। यानी दुश्मन का विमान, ड्रोन या हेलिकॉप्टर भी इससे नहीं बच सकते हैं। इसमें 12 हार्ड पॉइंट्स लगे हैं, 4 तरह के रॉकेट भी लगा सकते हैं और साथ ही कई अन्य खास नए आधुनिक तकनीकी से लैस है।