स्वास्थ्य बीमा योजना AB-PMJAY के विस्तार के बाद से 70 साल और उससे अधिक आयु के लगभग पांच लाख वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल करने के लिए AB-PMJAY के विस्तार का घोषणा की थी। योजना को लागू करने वाली एजेंसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में आंकड़े शेयर कर योजना के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शाया है।
अब तक योजना के तहत नामांकन के लिए पांच लाख से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4.69 लाख आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को 2018 में 12.34 करोड़ गरीब परिवारों के 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था।
बुजुर्गों की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन मध्य प्रदेश (1.66 लाख) से किए गए। इसके बाद केरल (1.28 लाख), उत्तर प्रदेश (69,044) और गुजरात (25,491) का स्थान रहा। गौरतलब है कि योजना के विस्तार से पहले सिर्फ गरीब और निम्न परिवार और कुछ अन्य श्रेणी के श्रमिक जैसे आशा कार्यकर्ता इस योजना के तहत योग्य थे।