Voice Of The People

पीएम मोदी की स्टार्टअप इंडिया मुहीम को बड़ी सफलता, अक्टूबर तक हो गई 10 बिलियन डॉलर की फंडिंग

भारतीय स्टार्टअप द्वारा फंडिंग जुटाए जाने को लेकर सुधार देखने को मिल रहा है। हाल ही में आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर तक भारतीय स्टार्टअप ने लगभग 10 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। स्टार्टअप ने पिछले साल भर में कुल 10.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई फंडिंग पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर जाएगी।

स्टार्टअप द्वारा जुटाई जाने वाली फंडिंग को लेकर यह वृद्धि स्टार्टअप इकोसिस्टम में आशावाद का संकेत देता है। पिछले दो वर्षों से जो कि एक लंबा समय है, से स्टार्टअप को फंडिंग की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नए आंकड़े सकारात्मक नजर आ रहे हैं।

ट्रैक्सन डेटा के अनुसार, स्टार्टअप ने अक्टूबर तक 1,220 राउंड में फंडिंग हासिल की। इसमें 18 राउंड 100 मिलियन डॉलर से अधिक के थे। 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा के सौदों में यह उछाल इस सेक्टर को फंडिंग विंटर से राहत दिलवाने का संकेत बना है।

SHARE

Must Read

Latest