Voice Of The People

बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस में शामिल हुए पीएम मोदी, ली ये खास सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने 6640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही पीएम मोदी ने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की और पीएम-जनमन के तहत बने 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया।

पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर एक विशेष सेल्फी ली। जमुई में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी एक प्रदर्शनी में थे, जहां आदिवासी समुदायों से संबंधित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा था। ऐसा ही एक स्टॉल धर्मदुरई जी और एझिलारसी जी का था। वे तमिलनाडु के अरियालुर जिले से हैं। वे बहुत सम्मानित इरुला जनजाति से हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से एक सेल्फी के लिए कहा और प्रधानमंत्री ने खुशी-खुशी उनकी बात मान ली। सेल्फी लेने के बाद वे बहुत खुश हुए।

पीएम मोदी ने आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार आदिवासियों में एनीमिया की समस्या से निपटने के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों में एनीमिया की बीमारी बड़ी चुनौती रही। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है, जो एक साल से चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तक साढ़े चार करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। आदिवासी परिवारों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए सरकार दुर्गम इलाकों में मोबाइल मेडिकल वैन और आयुष्मान मंदिर भी बना रही है।

SHARE

Must Read

Latest