पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान भी मान चुका है कि वह अपनी आर्मी और अपनी डिफेंस कैपेबिलिटी पर भरोसा नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मान चुका है कि भारत आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाएगा और इसी कारण वहां के बड़े-बड़े नेता और मंत्री अपने परिवारों की टिकट विदेश के करवा दिए हैं।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान को पूरा भरोसा है कि वह भारत से मुकाबला नहीं कर सकता है और पहले जो पाकिस्तान में आतंक को पनाह दी जा रही थी, अब उन्होंने अपने हथियार पहले ही डाल दिए हैं। प्रदीप भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान भी मान चुका है कि भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगा और दुनिया भी मान चुकी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व भारत कार्रवाई करेगा और पूरी दुनिया इसका समर्थन करेगी।
#WATCH | Delhi: BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "Pakistan is convinced that it neither has trust in its Army nor in its defence capabilities. Pakistani Ministers have booked tickets for their families to England and other countries. There is a consensus in… pic.twitter.com/E0D6gAprYO
— ANI (@ANI) May 4, 2025
प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस से निवेदन करते हुए कहा कि आज जब पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है तब कांग्रेस को भी साथ आना चाहिए ना की पाकिस्तान के पक्ष वाली राजनीति हिंदुस्तान में करनी चाहिए।