भारत द्वारा पिछले महीने किए गए सटीक सैन्य हमलों पर एक नई पाकिस्तानी रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के आंतरिक सैन्य दस्तावेजों में यह स्वीकार किया गया है कि भारत ने कम से कम सात ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया, जिनका पहले सार्वजनिक रूप से कोई ज़िक्र नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांतों में स्थित सैन्य और आतंकी ठिकानों पर हमले किए। खास तौर पर पेशावर, अटक, बहावलनगर, छोर, हैदराबाद, गुजरात, झांग शहरों को निशाना बनाया गया।
इन हमलों को लेकर पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सोस’ के नाम से प्रतिक्रिया शुरू की थी, जो भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में था। पाकिस्तानी मीडिया को जारी दस्तावेज़ों में 8, 9 और 10 मई को भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमलों की ग्राफिक जानकारी दी गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत ने इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और अन्य लंबी दूरी के सटीक हथियारों का उपयोग किया।
भारत की सैन्य कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के मुख्य अड्डों को निशाना बनाया गया। इनमें शामिल हैं, मरकज तैयबा (मुरीदके, लश्कर-ए-तैयबा), मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद), महमूना जोया अड्डा (सियालकोट, हिजबुल मुजाहिदीन), शावाई नाला शिविर (मुजफ्फराबाद), मरकज अहले हदीस (बरनाला), इन ठिकानों को पहले से ही भारत द्वारा हाई-वैल्यू टारगेट के रूप में चिह्नित किया गया था।