अडानी ग्रुप के गौतम अडानी का नंबर अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गौतम अडानी आज (11 जुलाई) को SMISS-AP के पांचवे सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें डॉक्टर्स के सामने रखीं। अडानी ने मुंबई में शुक्रवार को सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के पांचवें वार्षिक सम्मेल को संबोधित करते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर भी कई बातें कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में आते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो नींद को उड़ा कर रख देते हैं।
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने डॉक्टर्स से बात करते हुए कहा कि मैं आपसे कुछ पर्सनल बातें शेयर करता हूं। मुन्नाभाई एमबीबीएस मेरी ऑलटाइम फेवरिट मूवी है। खास बात है कि मूवी पसंद होने का कारण भी अडानी ने बताया। उन्होंने कहा, “मुन्नाभाई MBBS उन्हें कॉमेडी के लिए नहीं, बल्कि उसमें दिए गए मैसेज के लिए पसंद है। मुन्नाभाई इस मूवी में लोगों को दवा से नहीं इंसानियत से ठीक करते हैं। यह हमें सर्जरी से इतर इलाज की याद दिलाता है। ठीक होना एक उम्मीद और मानवता है।”
अडानी ने कहा कि एकेडमिक ट्रेनिंग जरूर होनी चाहिए और भारत में लोअर बैक पैन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम में डॉक्टरों से कहा कि अडानी ग्रुप आपके साथ काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उम्मीद होते हैं।
अडानी ग्रुप की तरफ से हेल्थकेयर सेक्टर में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। गौतम अडानी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि भारत में विकलांगता का प्रमुख कारण पीठ का दर्द है। उन्होंने कहा कि भारत रीढ़ की हड्डी की महामारी से जूझ रहा है। अगर हमारे लोग खड़े नहीं हो सकते, तो हम आगे नहीं बढ़ सकते। गौतम अडानी ने कहा कि Adani Healthcare Temple से हेल्थकेयर सेक्टर में समूह शुरुआत करेगा। उन्होंने बताया कि मुंबई और अहमदाबाद में 1000 बेड्स के हॉस्पिटल बनाए जाएंगे।
गौतम अडानी ने कहा है कि आने वाले समय में अन्य शहरों में भी हॉस्पिटल्स खोले जाएंगे। बता दें, अडानी हेल्थकेयर टेंपल्स एआई आधारित होगा। अडानी ग्रुप ने इस हेल्थकेयर प्रोजेक्ट के लिए मायो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप किया है। कैंपस को मायो क्लिनिक के पार्टनरशिप में डिजाइन किया जाएगा। एक ही जगह एकेडमिक ट्रेनिंग, क्लिनिक केयर और रिसर्च की सुविधाएं रहेंगी।
गौतम अडानी ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए एंटरप्रोन्यरशिप की बारीकियां बताई और कहा इसकी शुरुआत साहस और दृढ़ विश्वास से शुरू होती है। उन्होंने कहा कि आप जब भविष्य की किसी भी अनिश्चितता से नहीं डरते हैं और दूसरों को सही रास्ता दिखाने से पहले उनके साथ चलने का साहस करते हैं तो ही एक सच्चा उद्यमी पैदा लेता है।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अडानी ने आगे कहा कि जिस तरह से रीढ़ की हड्डी को आप ठीक करते हैं और ये मानव शरीर के लचीलेपन के लिए बहुत जरूरी है, ठीक उसी तरह से संगठन और नेतृत्व में लचीलापन होना जरूरी है। गौरतलब है कि 10 जुलाई से 13 जुलाई तक इस कार्यक्रम में आयोजन के दौरान दुनियाभर से स्पाइन सर्जरी एक्सपर्ट, उद्योगपति और इनोवेटर्स शामिल होकर न्यूरोसर्जन मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी तकनीक के बारे में चर्चा कर रहे हैं।