Voice Of The People

सीमांचल और नॉर्थ ईस्ट में घुसपैठियों के कारण संकट… पूर्णिया में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सोमवार को एक दिन के बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होने हरी झंडी दिखाकर पूर्णिया से पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी भी दिखाई। साथ ही चार ट्रेनों की सौगात भी दी। यहीं से बिहार को 40 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि कांग्रेस वाले बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं। ये लोग बिहार को आगे बढ़ता नहीं देख सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वोटबैंक के लिए आरजेडी और कांग्रेस उनके बचाव में उतर गई है। घुसपैठियों की वकालत कर रही है। लेकिन भारत में भारत का कानून चलेगा। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि तीन सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी के कारण कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है, बिहार, बंगाल, असम कई राज्‍यों के लोग अपनी बहनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसलिए भी मैंने डेमोग्रामी मिशन की घोषणा की है, लेकिन वोट बैंक का स्‍वार्थ देखिए कांग्रेस, आरजेडी और उसके ईको सिस्‍टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं। उन्‍हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों के लिए यह नारे लगा रहे हैं। यात्राएं निकाल रहे हैं।

Must Read

Latest