बंगाण गाँव में पहुंचा जन की बात, लोगों के मुद्दे जानने के लिए जन की बात ने सबको खुल कर बोलने के लिए कहा. लोग हमसे जुड़ते हुए अपनी अपनी समस्यायों से हमे अवगत कराते रहे. इस फेसबुक लाइव को हमारे फॉउंडर सीईओ प्रदीप भंडारी ने होस्ट किया.
हमने लोगों से बातचीत का सिलसिला शुरू करते हुए एक दुकान दार भाई से उनके मुद्दों पर बात करनी चाही. हमने उनसे पूछा की क्या हालात हैं विकास के यहाँ पर?
उन्होंने बताया की, “ट्राइबल एरिया में ३-४ समुदाय ऐसा समझते हैं की मौजूदा सरकार ही वापस से सत्ता में लौटेगी”.
हमने फिर उनसे विकास के विषय में सवाल पूछे जिसपर उन्होंने कहा की, “विकास हुआ है, और यहाँ दूकान, सड़क बनी हैं जिससे लोगों का विकास हुआ है.”
एक और युवा से हमने बात की उसने भी कहा की सीपीआई(M) की सरकार ही बनेगी.
एक और व्यक्ति ने भी हमे बताया की सीपीआई(M) की ही सरकार बनने वाली है. “जो सरकार थी वही रहेगी, क्यूंकि वामपंथ सरकार काम करती है लोगों के लिए”, उन्होंने आगे कहा.
एक और युवा हमे मिले जिन्होंने कहा की पहले यहाँ कोई काम नहीं होता था, अब यहाँ सड़कें बन गयी हैं. पहले सामने वाले गाँव से लोग इधर नहीं आ पाते थे, और यहाँ से वहां नहीं जा सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. यहाँ कोई डर नहीं है यहाँ सब आराम से घूमते हैं. उन्होंने कहा की यही सरकार वापस से सत्ता में लौटेगी.
यहाँ से हमे यह मालूम चला की लोग मौजूदा सरकार से खुश हैं और लोग समझते हैं की यही सरकार वापस से सत्ता में लौटेगी, हालाँकि लोग विकास की चीज़ों को गिनने में नाकाम रहे. हमे जो और विधानसभाओं से समस्या का पता चला वो समस्या यहाँ के लोगों ने नकार दी. यहाँ उम्मीद है लोगों की वामपंथ सरकार ही उनका भला कर सकती है, उन्होंने विकल्प किसी अन्य दल में नहीं दिखता है.