आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 4:00 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया। इस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब परिवारों को नवंबर 2020 तक राशन मुफ्त में मिलेगा। इस योजना को अमल में लाने के लिए सरकार 90 हजार करोड़ से अधिक खर्च करेगी। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधान हो या प्रधानमंत्री नियम सबके लिए एक ही होते है। प्रधानमंत्री ने 2 गज दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की। यह कोरोना काल मे प्रधानमंत्री मोदी का छठा राष्ट्र के नाम संबोधन था ।
आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ने अपने पिछले पांच राष्ट्र के संबोधन में क्या-क्या कहा
1. जनता कर्फ्यू – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान 19 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन में किया था। जिसमें सभी देशवासियों से अपील की गई थी, वह 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक घर पर ही रहे। इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था, कि सभी देशवासी शाम के 5:00 बजे घर की बालकनीयों में निकल कर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर और कोरोनावरियर्स के लिए 5 मिनट तक तालियां बजाएं।
2. पहले लॉकडाउन का ऐलान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के खत्म होने के 2 दिन बाद 24 मार्च को पहले लॉकडाउन का ऐलान किया। जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया।
3. दीपक जलाने के लिये : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा राष्ट्र के नाम संबोधन एक 5 मिनट के वीडियो के रूप में सामने आया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात के 9:00 बजे सभी देशवासियों से घर की सभी बत्तियां बुझा कर 10 मिनट के लिए दीपक जलाने को कहा था ताकि महामारी के वक्त देश की एकजुटता दिखाई जा सके।
4. दूसरा लॉकडाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौथा राष्ट्र के नाम संबोधन 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2.0 लागू किया। जिसके देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों और मजदूरों के लिये लॉकडाउन में कुछ छूट ऐलान भी किया।
5. लॉकडाउन के चौथे चरण के साथ इकोनामिक पैकेज का ऐलान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आखिरी राष्ट्र के नाम संबोधन 12 मई को दिया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए 20 लाख को रुपए से अधिक के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का भी ऐलान किया।