Voice Of The People

5 अगस्त को शुरू हो सकता है भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमि पूजन?

कौशिक, जन की बात

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद अब जल्द ही अयोध्या के अंदर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं बताई गई है। परंतु अभी तक की मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, आगामी 5 अगस्त को भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन किया जा सकता है।

साथ ही यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि, इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि अयोध्या के अंदर आज राम मंदिर निर्माण तीर्थ ट्रस्ट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम बातों को रखा जाएगा। आज ही भूमि पूजन की तिथि को निर्धारित किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण तीरथ ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर भूमि पूजन में आने का निमंत्रण दिया है।

अयोध्या में आज दोपहर 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने वाली है। ट्रस्ट की बैठक में 15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ अनिल मिश्र, कामेश्वर चौपाल,  महंत दिनेन्द्र दास, अपर सचिव गृह भारत सरकार नामित सदस्य ज्ञानेश कुमार आईएएस, अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश नामित सदस्य अवनीश अवस्थी आईएएस और अयोध्या जिलाधिकारी पदेन सदस्य अनुज कुमार झा इस बैठक में शामिल होंगे।

*बैठक में इन मुद्दों और हो सकती है बात*

1. आज राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एजेंडा रखा जाएगा।
2. मंदिर के स्वरूप (design) को लेकर भी आज होगी चर्चा।
3. राम मंदिर के लिए अब तक मिले दान, इसके लिए बैंक एकाउंट, और मिलने वाले दान को लेकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest