Voice Of The People

प्रदीप भंडारी का राजस्थान पर किया गया आकलन सच साबित हुआ, पढ़िए रिपोर्ट

राजस्थान सरकार पर संकट के बादल अब छंटने लगे हैं। खबर के अनुसार सचिन पायलट जल्द कांग्रेस में फिर से वापसी करेंगे और केंद्रीय नेतृत्व से उनकी बातचीत भी हो गई है। इसके साथ ही अशोक गहलोत ने भी अब चुप्पी साध ली है। इसके पहले गहलोत ने सचिन पायलट को निकम्मा और नाकारा तक बोल दिया था। आपको बता दें कि लगातार कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को मनाने में जुटा हुआ था और अंततः उन्हें कामयाबी हाथ लगी है।

प्रदीप भंडारी की भविष्यवाणी सच

आपको बता दें कि जैसे ही राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम चालू हुआ था ,उसी समय प्रदीप भंडारी ने एक भविष्यवाणी कर दी थी जो कि आज सच साबित हुई। आपको बता दें कि राजस्थान के घटनाक्रम पर प्रदीप भंडारी ने कहा था कि सचिन पायलट कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे क्योंकि अगर वह बीजेपी में जाते हैं तो उनकी सीएम बनने की कामना पूरी नहीं हो पाएगी। इसलिए वह कभी भी बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे। प्रदीप भंडारी ने कहा था कि यह सिर्फ एक वर्चस्व की जंग है। सचिन पायलट के साथ 25 विधायकों का होना काफी बड़ी और मुश्किल बात लग रही है। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कह दिया था कि जैसे ही फ्लोर टेस्ट होगा तुरंत वहां पर स्थिति क्लियर हो जाएगी और अब जब राजस्थान में फ्लोर टेस्ट होने वाला है। उसके पहले ही सचिन पायलट और कांग्रेस में सुलह लगभग हो गया है। इसी तरह से प्रदीप भंडारी की एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से संकट के बादल भी छंट गए हैं।

SHARE

Must Read

Latest