अपने सही सुना अब आपके 20 हज़ार से ऊपर के खर्चो पर भी आयकर विभाग नज़र रख सकता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ ही दिन पहले टैक्स में बदलाव की घोषणा की थी जिसके तहत करदाताओं को टैक्स भरने में आसानी होगी साथ ही नए करदाताओं को जोड़ने में भी मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि 130 करोड़ की आबादी में सिर्फ डेढ़ करोड़ लोग ही टैक्स भरते हैं। प्रधानमंत्री ने उन करदाताओं की तारीफ की जो इमानदारी से अपना टैक्स समय पर अदा करते हैं।
इसके साथ ही टैक्स भरने से लेकर आयकर विभाग की जिम्मेदारियां भी नए तरीके से तय कर दी गई है, जिससे टैक्स चोरी और साथ ही ज्यादा करदाता जुड़ने की उम्मीद लगाई गई है।
अब इन खर्चो पर आयकर विभाग कि रहेगी नजर
- आयकर विभाग 20 हज़ार के ऊपर बिजली बिल भरने पर भी नजर रखेगा।
- 20 हजार के ऊपर सालाना हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर भी नजर रखी जाएगी।
- 20 हज़ार से ऊपर सालाना प्रॉपर्टी टैक्स पर भी नजर होगी।
- 50 हजार से ऊपर के सालाना जीवन बीमा प्रीमियम पर भी नजर रहेगी।
- 1 लाख या उससे ऊपर के फर्नीचर, जेवर, मार्बल या पेंटिंग खरीदने पर भी नजर रखी जाएगी
- 1 लाख या उसे ऊपर कॉलेज/स्कूल फीस चुकाने पर नज़र बनी होगी।
- बिजनेस क्लास में घरेलू और विदेश की यात्रा से लेकर शेयर्स खरीदने और बेचने तक साथ ही डीमेट अकाउंट और बैंक लॉकर्स पर भी आयकर विभाग की नजर रहेगी।
- इन सब से उम्मीद यही लगाई जा रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा करदाताओं को जोड़ा जाए और टैक्स की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया जा सके।