Voice Of The People

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा “अन्याय पर न्याय की जीत हुई है।”

 

अमन वर्मा

सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार मीडिया में खुल कर बोलने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज फैसले के बाद कहा कि मीडिया ने जिस तरह से इस केस में लगातार नए सबूत उजागर किए हैं उससे सुशांत केस में बड़े बदलाव आए हैं।

आगे उन्होंने रिपब्लिक मीडिया से बात करते हुए कहा को ये एक परिवार की ही नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों की जीत है, और जो लोग मुझ पर सवाल उठाते थे कि मै क्यों इस केस में लगातार टीवी पर आकर बोलता हूं, उनको ये जानकारी दे दूं की पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इस केस से जुड़े सभी अपडेट और बयान गुप्तेश्वर पांडेय हीं देंगे, तो मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी थी।

आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुंबई पुलिस जांच कर रही थी उससे साफ था कि सबूतों को मिटाया जा रहा है, मगर कोर्ट के इस फैसले ने बचपन में सुनी एक बात को सच साबित कर दिया “न्यायमूर्ति भगवान के एक रूप होते हैं।” कोर्ट के फैसले से 130 करोड़ जनता के भावनाओ की जीत हुई है, इस फैलसे के बाद जनता के बीच न्यायपालिका को लेकर विश्वास और ज़्यादा मजबूत हो गया है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने ये भी कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस पर पहले कोई भी बयान नहीं दिया था, “मैंने पहली बार मुंबई पुलिस के उपर बयान तब दिया जब मुंबई पुलिस ने बिहार सरकार द्वारा भेजे गए IPS अधिकारियों के साथ बुरा बर्ताव किया था”, और उन्हें कैदियों की तरह धक्के मार कर पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest