सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपते हुए महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई का सहयोग करने की सिफारिश की है। जब सुप्रीम कोर्ट सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप रहा था तो महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि हमने तो केवल पटना में केस के ट्रांसफर का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सीबीआई का सहयोग करने का भी आदेश दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस ने नहीं किया था बिहार पुलिस का सहयोग
आपको बता दें, जब 27 जुलाई को पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के.सिंह के एफ.आई.आर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने मुंबई पहुंची। तुम मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस का सहयोग नहीं किया, ना ही जांच के लिए उन्हें गाड़ियां मुहैया कराई गई। जब मुंबई गई बिहार पुलिस के टीम के जवानों का नेतृत्व करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को भेजा गया तो उन्हें मुंबई में 14 दिन का क्वारंटाइन दे दिया। मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनकी फॉरेंसिक रिपोर्ट और वीडियोग्राफी देने से भी माना के दिया था।