सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के सारे कानूनी अधिकार का खुद को वारिस घोषित कर दिया है। कल यानी 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुशांत सिंह मामले की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दि गई है।
बिहार में FIR दर्ज होने से लेकर जांच के अधिकार जैसे बातें अब खत्म हो जाएगी क्योंकि अब जांच की पूरी जिम्मेदारी सीबीआई के पास जा चुकी है। अब सीबीआई ही तय करेगी कि उन्हें किस से पूछताछ करनी है और कहां जाकर पूछताछ करनी है।
पिछले 50 दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मौत का मामला कोर्ट और पुलिस से ज्यादा मीडिया स्टूडियो में चल रहा था। इस दौरान कई चैनलों पर ऐसे भी लोग सुशांत सिंह राजपूत की तरफ से और दूसरे पक्ष की तरफ से सामने आए जिनका कभी किसी ने नाम भी नहीं सुना था।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने रोजमर्रा के काम के साथ-साथ लीगल और फाइनेंसियल काम के लिए कुछ प्रोफेशनल लोगों को नियुक्त किया हुआ था। जिसमें क्रिएटिव मैनेजर, बिजनेस मैनेजर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे लोगों ने सुशांत से जुड़े मामले को लेकर अपना पक्ष रखा था जिसमें से कुछ लोगों ने मीडिया में भी अपने बयान दिए थे।
कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की तरफ से मीडिया में कुछ वकीलों ने बयान दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें नियुक्त किया था।
CBI की जांच प्रभावित ना हो इसलिए केके सिंह ने लिया फैसला
मीडिया में सबसे बड़ी बहस CBI को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर ही केंद्रित करके की जा रही थी। अब जब मामला CBI को जा चुका है तब केके सिंह नहीं चाहते कि ऐसी कोई भी बयान बाजी सुशांत की तरफ से बताकर की जाए जो जांच को प्रभावित कर दे या फिर किसी और दिशा में ले जाए।
सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा है कि वह अपने बेटे के कानूनी उत्तराधिकारी होंगे उनके इजाजत के बिना कोई भी सुशांत की तरफ से बयान बाजी नहीं कर सकता उनके परिवार में सिर्फ वे खुद और सुशांत की बहने हैं उनकी इजाजत के बिना अब से कोई भी सुशांत का पक्ष नहीं रख सकता अगर किसी को रखना है तो उनको परमिशन लेना होगा।
उन्होंने कहा कि “मेरे बेटे सुशांत सिंह ने जिन भी प्रोफेशनल की सेवाएं ले रखी थी उनकी सेवाएं खत्म की जाती है अब वह इस चीज का दावा नहीं कर सकते और ना ही कोई बयान दे सकते हैं”
“हमारे परिवार में इस केस के लिए वकील नियुक्त किया हुआ है और वही इस केस से जुड़े मामले को देखेंगे” । आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने वरुण सिंह और विकास सिंह को अपने वकील के तौर पर नियुक्त किया हुआ हैं।
यहाँ पढ़े सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी हुई खबरे:-
कोर्ट से सुशांत मामले की परमिशन मिलने के बाद क्या होगा CBI का अगला कदम ?
सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जाँच CBI को सौंपने के अलावा और क्या कहा ?
बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार ने किया समर्थन सुशांत सिंह मामले को CBI को देने के बाद जाहिर की खुशी