सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच जानने के लिए जांच में जुटी सीबीआई की टीम लगातार एक के बाद एक पूछताछ व दस्तावेजों को खंगालती हुई आगे बढ़ रही है। सीबीआई की टीम हर एक पहलू को बारीकी से जांचने में जुटी हुई है।
इसी बीच सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक और बात सामने आई है, जिसे लेकर पहले ही कई सवाल खड़े किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत के गले पर लिगेचर मार्क होने का जिक्र है।
क्या आप जानते है क्या होता है लिगेचर मार्क?
मुंबई पुलिस की जांच के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह बताया गया था कि, उनकी मौत दम घुटने से हुई है। जिस पर बाद में काफी सवाल भी उठाए गए।
लेकिन अब सीबीआई की जांच में एक ओर नया खुलासा हुआ है जिसमे बताया गया है कि,सुशांत के गले पर लिगेचर मार्क होने का भी जिक्र है। लिगेचर मार्क जिसे आम भाषा में गहरा निशान कहते हैं। आमतौर पर ये यू शेप का होता है, जो बताता कि गला किसी रस्सी या उसी जैसी चीज से कसा गया है।
रिपोर्ट में ये थे निशान से जुड़े तथ्य
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर जो निशान दिखाई दे रहे थे । उसका इस प्रकार से विवरण था ।सुशांत की बॉडी पर जो निशान था, वो 33 सेंटीमीटर का लंबा था। रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था। गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी। गले की बाईं तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी