सुशांत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सीबीआई ने अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सुशांत मामले में सीबीआई ने नीरज, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी से भी कई दौर की पूछताछ की और अब खबर के अनुसार से सिद्धार्थ ने कबूल कर लिया कि 13 तारीख की रात को सुशांत के घर पर बाहरी लोग आए थे। यही नहीं खबरें भी आ रही है कि सिद्धार्थ पिठानी सरकारी गवाह भी बनेंगे। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने प्लांड तरीके से कई न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया और कहा कि सुशांत डिप्रेशन में थे। वह ड्रग भी लेते थे। यहां तक कि उनके परिवार पर भी कई आरोप लगाए। अंकिता लोखंडे को उन्होंने सुशांत की विधवा तक बोल दिया। यानी कि जैसे-जैसे सीबीआई रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस रही है, रिया चक्रवर्ती लगातार सुशांत और उनके परिवार पर अनर्गल आरोप लगाती जा रही हैं।
सीबीआई करवा सकती है टेस्ट
आपको बता दें कि सीबीआई ने कल यानी 28 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से काफी देर तक पूछताछ की। सीबीआई की रिया चक्रवर्ती से पहली पूछताछ थी और पहली पूछताछ में ही खबरें आ रही हैं कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई को अपने जवाबों से संतुष्ट नहीं कर पाई। कल सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे पूछताछ की और रात में जैसे ही सीबीआई की पूछताछ खत्म हुई तुरंत रिया मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपनी सुरक्षा की मांग की। इसके बाद सुरक्षा प्रदान कर देती है। आपको बता दें कि खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती से सीबीआई तीन दौर की और पूछताछ करेगी। ऐसी खबरें हैं कि 3 दौर के बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा सकती है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति भी लेनी होगी। लेकिन दो-तीन दौर की पूछताछ के बाद सीबीआई निश्चित तौर पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी।