सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए कई मीडिया हाउस द्वारा कैंपेन चलाया जा रहा है। जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि अब सुशांत का परिवार भी कह रहा है।आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती का कुछ दिन पहले कुछ चैनलों पर प्रायोजित इंटरव्यू हुआ था ,जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे और खुद को इनोसेंट बताया था। इस इंटरव्यू के बाद लोगों ने रिया पर और निशाना साधा, साथ ही साथ रिया के साथ एक लॉबी के बड़े लोग खड़े हो गए, जिनका बॉलीवुड से सीधा कनेक्शन है। आपको बता दें कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके परिवार ने बताया कि पहले सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें एक साथ आकर उनसे मिली और उनसे शिकायत किया कि रिया को मजबूत करने के लिए और सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए कुछ मीडिया हाउस द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विकास सिंह ने कहा कि यह भी सामने आया है कि किसी इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर के बात हो रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर रखी है। अगर सुसाइड दिखाया जाएगा तो इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा उनके परिवार को नहीं मिलेगा। सबसे पहले तो विकास सिंह ने कहा कि यह सरासर झूठ है और सुशांत सिंह राजपूत के नाम कोई बहुत बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है। यह सिर्फ कुछ मीडिया हाउस द्वारा रिया के केस को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। इसके बाद ही उन्होंने एक और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह मीडिया घराने नहीं माने तो हम लीगल एक्शन को बाध्य होंगे और उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि सारे सबूत हमारे पास है। वह लोग एक तरीके से प्रायोजित कैंपेन चला रहे हैं। इसके साथ ही विकास सिंह ने एक और बात कही कि सुशांत सिंह के ऊपर अगर कोई बुक, डॉक्यूमेंट्री बनती है तो उसके लिए पहले परिवार से परमिशन लेनी पड़ेगी। अगर परिवार इजाजत देता है तो ही आगे उन पर कुछ बनेगी, नहीं तो हम लीगल कार्यवाही को बाध्य होंगे।